दशाश्वमेध घाट स्थित सिद्धपीठ श्री बड़ी शीतला माता माई धाम में बुधवार को पांच दिवसीय संगीत समारोह की द्वितीय निशा माता शीतला के भव्य भक्ति संगीत कार्यक्रम के साथ प्रारंभ हुई माता शीतला को नूतन वस्त्र आभूषण से श्रृंगार करते हुए महंत पं शिव प्रसाद पांडेय व पं मनीष पांडेय ने पूजन अर्चन किया। भाजपा संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक गीतकार कन्हैया दुबे के संयोजन में संगीत समारोह के अंतर्गत दिलीप शंकर के शहनाई से चैती के पारंपरिक धुन बजाकर के शुरुआत हुई। पं.रुद्र शंकर मिश्र व श्रीजा विश्वास पं माता प्रसाद मिश्र ने कत्थक परंपरा को प्रस्तुत कर अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रसिद्ध तबला वादक दीपक सिंह ने गुजरात, बंगाल, बिहार, झारखंड तिलोक धुनों के साथ बनारसी नगाड़ा और तबले से हर हर महादेव की धुन को बजा कर के सभी को आनंदित कर दिया ।
भजन गायक ब्यास मौर्या अमलेश शुक्ला स्नेहा शंकर अवस्थी आस्था शुक्ला कृष्ण कुमार प्रेमी रमेश पांडेय सहित कलाकारों ने देर रात्रि तक मां के चरणों में अपनी हाजिरी लगाई तबले पर बलराम मिश्र गौरीश श्रीवास्तव ढोलक पर नसीम मोती आर्गन पर संतोष पैड पर विवेक बैंजो पर पप्पू ने कुशल संगत किया।
Tags
Trending