दारानगर स्थित भाजपा कार्यकर्ता के आवास पर भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र उपस्थित रहे। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर 44 वे स्थापना दिवस पर पार्टी का झंडा फहराया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री के वर्चुअल उद्बोधन को सुना गया।
इस दौरान मंत्री दयाशंकर मिश्र ने कहा कि 44वे स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर प्रत्येक बूथ पर झंडा फहराया गया है उसके साथ ही हम सभी ने धैर्य पूर्वक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन को सुना है। जिसमें उन्होंने 2024 के चुनाव की तैयारी कार्यकर्ताओं को कैसे भविष्य में जनता की सेवा के लिए कार्य करना है और किस प्रकार देश को उच्च शिखर तक ले जाना है इस विषय में विस्तार से बताया। जिसे हम सभी ने पूरे मनोयोग के साथ सुना है।
Tags
Trending