भारतीय आवाम पार्टी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का फूंका पुतला

 भारतीय अवाम पार्टी के सुभाषवादी कार्यकर्त्ताओं ने लमही के मुंशी प्रेमचंद स्मृति द्वार पर ममता बनर्जी का पुतला फूंका। कार्यकर्त्ताओं ने ममता बनर्जी मुर्दाबाद सहित कई नारे लगाए। भारतीय अवाम पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष नजमा परवीन ने कहा कि ममता सरकार सारी हदें पार कर चुकी है। रामनवमी के शोभायात्रा पर पश्चिम बंगाल के हावड़ा में पत्थरबाजी सनातन संस्कृति पर सुनियोजित हमला है।घुसपैठियों को सर पर चढ़ाकर हिन्दुओं पर अत्याचार करवाया जा रहा है। ममता सरकार को बर्खास्त कर तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए। पश्चिम बंगाल की स्थिति भयावह हो चुकी है। कई इलाकों पर घुसपैठियों और रोहिंग्या मुसलमानों का कब्जा हो चुका है। हिन्दुओं और सनातन संस्कृति के प्रति ममता बनर्जी के नफरत पूर्ण बयान आ रहे हैं।

भारतीय अवाम पार्टी गृहमंत्री और राष्ट्रपति से मिलकर बर्खास्तगी की बात कहेगी। पार्टी निर्दोष हिन्दू भाई बहनों के साथ खड़ी है।पुतला दहन कार्यक्रम में नाजनीन अंसारी, देवेन्द्र नाथ सिंह, अनिल कुमार पाण्डेय, अजय कुमार सिंह, ओ०पी० सिंह, सुनीता श्रीवास्तव आदि लोगों ने भाग लिया।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post