टप्पेबाजी करने वाले 04 नफर अभियुक्तगण को थाना चितईपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लगभग 02 लाख रुपये का माल बरामद किया गया। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन- काशी के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के कुशल नेतृत्व में व थानाध्यक्ष चितईपुर पुलिस टीम द्वारा जरिए मुखबीर खास सूचना पर थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण जितेन्द्र कुमार शाह, उमेश कुमार शाह, संतोष कुमार शाह, श्रवण कुमार को मलिहान बस्ती बगीचे के पास से गिरफ्तार किया गया।
इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना चितईपुर द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।