रविवार को आर्य महिला नागरमल मुरारका मॉडल स्कूल का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित डा. शशिकान्त दीक्षित जनरल सेकेटरी श्री आर्य महिला हितकारिणी महापरिषद् एवं प्रबन्धक आर्य महिला पी.जी. कालेज, मीना त्रिवेदी, प्रीति अग्रवाल, निधि वाही ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विद्यालय की अपर प्रबन्धक पूजा दीक्षित ने अतिथियों का स्वागत करते हुये विद्यालय के प्रगति रिपोर्ट का वाचन करते हुये कहा कि छात्राओं से अनुरोध है कि वे केवल परीक्षा के अंको पर ही ध्यान न केन्द्रित करते हुये अपने अन्दर छिपी प्रतिभा को भी निखारने का कार्य करें, इसमें अभिभावकों की भूमिका सराहनीय होगी, उन्होने कहा कि आज से 104 वर्ष पूर्व नारी शिक्षा के बारे में सोचना बहुत ही गर्व की बात है। इस विद्यालय का जो इतिहास रहा है उसमें महर्षि ज्ञानानन्द जी के द्वारा नारी के उत्थान हेतु संस्था की स्थापना एवं विद्या देवी जी द्वारा संस्था का संचालन एवं पं. बृजमोहन दीक्षित द्वारा निर्देशन में संस्था को बढ़ना बहुत ही कठिन कार्य रहा होगा। इस संस्था की परम्परा बहुत ही समृद्वशाली रही है।
वही इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गणेश वन्दना, कुलगीत, दशा अवतार नृत्य नाटिका, गंगा अवतरण, कालबेलिया नृत्य, स्नो व्हाइट नाट्य प्रस्तुती से उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों ने मन्त्र मुग्ध हो खुब तालियां बजायी। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या अंजना दीक्षित ने दिया। इस अवसर पर श्री आर्य महिला हितकारिणी महापरिषद के पदाधिकारीगण, विद्यालय प्रबन्ध समिति के पदाधिकारीगण एवं सदस्य गणों के साथ विद्यालय के अनुज सिंह, वन्दना अग्रवाल, सपना सिंह, सपना राय सहित अध्यापक, अध्यापिकायें, एवं छात्राये उपस्थित थे।