चैत्र एकादशी पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी छोटी पियरी स्थित बच्ची माता का वार्षिक श्रृंगार व हवन यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर माता की अद्भुत झांकी सजाई गई। देर रात तक भजन कीर्तन व जय जय कार के बीच यज्ञ सम्पन्न हुआ।
मान्यता के अनुसार विभिन्न मार्गों गलियों में माता का पताका फहराया गया। जय जय कार के उद्घोष के साथ लोग चल रहे थे। ऐसी मान्यता है कि इस प्राचीन मंदिर में एकादशी पर्व पर पूजन अर्चन से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।इस अवसर पर पप्पू श्रीवास्तव विशाल बरनवाल , अभिषेक ,रितेश गौरव,अल्लु सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे।