G20 सम्मेलन की तैयारियों को लेकर भेलूपुर जोनल अधिकारी ने किया निरीक्षण व बैठक

 G-20 की तैयारियों को लेकर भेलुपुर जोन के जोनल अधिकारी ने निरिक्षण व बैठक की ।  नगर निगम भेलूपुर जोन के जोनल अधिकारी जितेन्द्र कुमार आनंद ने सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अपर्णा बाजपेई के साथ अपने क्षेत्र मे जी-20 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भ्रमण किया और क्षेत्र में साफ सफाई के साथ विशेष पर्यटन स्थलों की सजावट व आस-पास के होटल पर विद्युत झालरों, गमलो व दिवाल पर पेन्टिंग के अलावा जी-20 का लोगो लगाने के निर्देश दिये। इसी कड़ी में पेट्रोल पंप मालिको से बात की गयी कि यहाँ भी साज सजावट की जाए।वही घाटो पर भी सफाई के लिए निर्देश दिये गए। घाटो पर डस्टबीन आदि कि व्यवस्था भी कर ली गई है और जहाँ चेंजिंग रूम टूटे हुए हैं उसके मरम्मत के लिए भी निर्देशित किया गया। जोनल अधिकारी ने कहा कि बजरडीहा नासीरपुर, सुसुवाही में कई जगह जब मैं सुबह ६ बजे गया तो जल जमाव था जहाँ जहाँ जल जमाव है वहाँ वहाँ सफाई निरिक्षक को निर्देशित किया गया है कि वहाँ किटनाशक एवं फागिग आदि करवाते रहें एवं जल जमाव कि समस्या का शीघ्र निस्तारण करवाने कि व्यवस्था करें। 

इसी क्रम में नगर निगम कर्मचारी सूरज जायसवाल और सुपरवाईजर अभिषेक से बात करने पर उन्होंने बताया कि G-20 की मेजबानी करने का गौरव मिला है और हम सभी का कर्तव्य है कि हम सब मिलकर शहर को स्वच्छ रखें। नगर निगम के सफाई निरिक्षक दिवाकर ने होटलो एवं सड़को के आस पास साफ सफाई एवं पूरे दल बल के साथ लोगों को जागरूक करने के लिए लाउडस्पीकर से एनाउन्स करवाकर लोगों कूड़ा डस्टबीन या सफाई कर्मी को देने कि बात कही एवं पान एवं गुटखा खा कर कही भी थूकने पर 500 रूपये तक का अर्थ दण्ड लगाने की बात कही है।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post