रामनगर, कटेसर स्थित रामेश्वर फिलिंग स्टेशन के प्रांगण में चमेली देवी मेमोरियल बैडमिंटन एकेडमी द्वारा चार दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन हुआ। जिसमें आयुष मंत्री डॉ दया शंकर मिश्र ने बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल, योग और आयुर्वेद जिसे वर्तमान काल में आयुष कहा जाता है इन तीनो का मानव जीवन में बहुत बड़ा महत्व है इन तीनो में से यदि एक न हो तो काम नहीं चलने वाला। खेल मात्र एक मनोरंजन का साधन ही नहीं है बल्की हमारे शरीर व मस्तिष्क के समूचे विकास के लिए ये अत्यंत आवश्यक है।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत एकेडमी के अध्यक्ष श्याम केशरी ने माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह तथा अंग वस्त्र देकर किया। विशिष्ट अतिथि में मुख्य रूप से डी सी पी आर एस गौतम, आई पी एस अनिल पांडेय,योग शिक्षक विजय मिश्र प्रो. एस के दूबे, शिखर श्रीवास्तव, शैलेन्द्र किशोर तथा संस्था के संरक्षक डॉ सुशील मिश्र उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ दया शंकर मिश्र ने स्व. चमेली देवी के फ़ोटो पर माल्यार्पण कर किया। इस फ़ाइनल मैच में पुरुष एकल विजेता को चार हजार तथा उप विजेता को दो हज़ार तथा उसी क्रम में पुरुष डबल विजेता को पांच हज़ार उप विजेता को तीन हज़ार व जूनियर एकल विजेता को एक हज़ार, उप विजेता को पांच सौ, डबल विजेता को दो हज़ार व उप विजेता को एक हज़ार तथा एकल महिला विजेता को पंद्रह सौ एवं उप विजेता को एक हज़ार रुपए की पुरस्कार राशि दी गई।
Tags
Trending