उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बक्शा थाने पर तैनात सिपाही अरुण सिंह 25 वर्ष की मंगलवार को नौपेडवा बाजार के पास ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ निवासी 25 वर्षीय अरुण सिंह बीते करीब तीन वर्षों से बक्शा थाने पर तैनात थे। अरुण कम्यूटर ऑपरेटर का कार्य करते थे। वह सुबह किसी जरूरी काम से नौपेड़वा बाजार गए थे। सुबह 9 बजे अरुण नौपेड़वा से बक्शा की तरफ लौट रहे थे।
बाजार में नाली निर्माण के लिए बालू आधी सड़क पर गिराकर छोड़ दी गई है। सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर से बचने के चक्कर में अरुण की बाइक बालू पर चढ़ गई जिससे असंतुलित हुई बाइक सहित वह सड़क पर गिर पड़े और सामने से आ रहा ट्रैक्टर सिपाही के ऊपर से गुजर गया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया।
Tags
Trending