G20 सम्मेलन के तैयारियों को लेकर चल रहे अतिक्रमण अभियान से कई इलाकों की वाईफाई/इंटरनेट सेवा हुई ध्वस्त

 जी-20 को लेकर चल रही तैयारी को अब अंतिम रुप दिया जा रहा है। अब तक की तैयारियों की जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने आयुक्त सभागार में समीक्षा की। विभिन्न समितियों के प्रजेंटेशन को देखा और संबंधित अधिकारियों को कार्य में और तेजी लाने को कहा। साथ ही जी-20 के रास्ते में पड़ने वाले स्थल बाबतपुर से अतुलानंद चौराहा होते हुए ताज होटल, ताज से नमो घाट, टीएफसी तथा रुद्राक्ष के बीच की तैयारियों को अंतिम रूप देने का आदेश दिया।

यह भी पढ़ें- 

वहीं, जी-20 की तैयारियों को लेकर कई जगहों पर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के अभियान के क्रम में कई इलाकों की वाईफाई / इंटरनेट सेवा ध्वस्त हो गई है। मोबाइल सेवा पर भी विपरीत असर पड़ा है। डीएम ने पर्यटन विभाग द्वारा घाटों के इतिहास से संबंधित स्टैंडर्ड बुकलेट तैयार न किए जाने पर नाराजगी जताई गई। उन्होंने कहा कि एक बुकलेट बनाए, जिसमें मंदिर, घाट, बनारस की प्रमुख हस्तियों, हॉस्पिटेलिटी के संबंध में हुए कार्यों और उससे शहर को लेकर हुए फायदे के बारे में भी जानकारी दी गई हो। समीक्षा के दौरान बिजली निगम द्वारा सौंदर्यीकरण कार्यों को लेकर बरती गई शिथिलता पर नाराजगी जताई। तरना स्थित भेल कंपनी की बाउंड्री पर वॉल पेंटिंग कराने, झंडा लगाने को कहा।उन्होंने वरुणा ब्रिज, अम्बेडकर चौराहा आदि पर पेंटिंग, लाइटिंग, फसाड लाइटिंग, सीजनल प्लांटेशन पर तेजी से कार्य करने पर जोर दिया। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने विद्यालयों में विद्यार्थियों द्वारा आयोजन के संबंध में की गई तैयारियों की जानकारी दी। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल फसाड पेंटिंग, आर्टिस्टिक पेंटिंग, इनामल पेंटिंग, बोट पेंटिंग, जर्जर पोलो, तारों को हटाना, एलईडी स्ट्रीट लाइट फिटिंग आदि के बारे जानकारी दी। पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई सुरक्षा तैयारियों की भी जानकारी दी गई। डीएम ने सभी सरकारी संस्थाओं, पेट्रोल पंपों, पर लाइटिंग और जी-20 से संबंधित देशों के झंडे लगाने को कहा। इस दौरान नगर आयुक्त सिपू गिरी, एडीएम इ रणविजय सिंह, एडीएम सिटी गुलाब चंद्र, एडीएम प्रोटोकाल बच्चू सिंह, एडीएम फाइनेंस संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post