G-20 के मद्देनजर घाटो पर साफ सफाई के अलावा पर्यटकों का ध्यान रखा जा रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा सुन्दरीकरण और स्वच्छता का संदेश इसी अस्सी घाट से दिया गया था। जहाँ G-20 के मदेनजर अस्थाई पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है। जिसका पं बलराम मिश्रा द्वारा भूमीपूजन किया गया।
इसी कड़ी मे अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि इस पुलिस चौकी के निर्माण से यहाँ बाहर से आने वाले पर्यटकों को काफी सहुलियत होगी और इस पुलिस चौकी में जल पुलिस के अलाव पर्यटक पुलिस भी रहेगी। जिससे दुर्घटना कम होंगी एवं पर्यटक भी अपने को सुरक्षित महसूस करेंगें ।
Tags
Trending