हनुमान जयंती पर्व पर नगर में हनुमान मन्दिरो को आकर्षक ढंग से सजा कर विशेष पूजन अर्चन कर सुख समृद्धि की कामना की गई। कबीरचौरा एवं चेतगंज स्थित मन्दिर को आकर्षक ढंग से सजा के रामचरित मानस पाठ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर भक्तो ने बाबा के दरबार मे मत्था टेक प्रसाद ग्रहण किया। आयोजको ने बताया कि आज के दिन बाबा का दर्शन पूजन करने वालो को सुख समृद्धि की अवश्य प्राप्ति होती है इस अवसर पर शनिवार 8 अप्रैल को भव्य भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमे मुख्य सहयोगी शिवप्रसाद, सन्नी जौहर एवं कीर्ति पाण्डेय होंगे ।
हनुमान जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में विगत कई वर्षों की भांति इस बार भी मैदागिन के भारतेंदु पार्क स्थित श्री मनसापूरन हनुमान जी का श्रृंगार भव्य रुप से किया गया। सेवईत् आनंद कुमार द्वारा मंदिर परिसर एव मनसापूरन हनुमान जी को सुगंधित फूल और माला से सजाया गया। प्रारंभ में हनुमान जी का सिंदूर लेपन किया गया। इसके बाद फूल मालाओं से श्रृंगार किया गया। तत्पश्चात हनुमान जी की भव्य आरती के साथ सुंदर कांड पाठ के साथ हनुमान चालीसा का भी आयोजन किया गया। साथ ही भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।सुबह-ए-बनारस क्लब के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल एवं संरक्षक विजय कपूर ने भी अपनी टीम के साथ बाबा मनसापूरन हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान सुमित सर्राफ, श्याम दास गुजराती, रामजी रस्तोगी, ललित गुजराती, चंद शेखर चौधरी आदि भक्त शामिल रहे।
Tags
Trending