राम जी की झांकी मथुरा अभी बाकी भजन का विमोचन बास फाटक स्थित नागरी सुरक्षा कार्यालय में नागरी सुरक्षा के चीफ वार्डन केशव जालान द्वारा किया गया। यह भजन निशान चौबे द्वारा लिखा गया है इसे गाया है वाराणसी के भजन गायक जय पाण्डेय ने गाया है यह हिंदुस्तान के सभी 12 प्लेटफार्म पर तथास्तु इंडिया द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है।
विमोचन के दौरान केशव जालान को तबला वादक अशोक पाण्डेय एवं गायक जय पाण्डेय द्वारा स्मृतिचिन्ह व अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनुराग ओझा ,निधिदेव अग्रवाल ,तनीषा कुमारी उपस्थित थे। अमन उपाध्याय व विनय पाण्डेय के आचार्यवत में विमोचन सम्पन हुआ।
Tags
Trending