अतीक के भाई अशरफ पर बड़ा एक्शन प्रयागराज में जाने से पहले हुआ एक्शन जाने क्या है मामला

बरेली। जरायम की दुनिया का बेताज बादशाह माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के बंद होने की वजह से जिला जेल (केंद्रीय कारागार-2) संवेदनशील बनी हुई है।जेल में शनिवार रात आला अधिकारियों ने फिर छापेमारी की। सभी बैरकों की अपने सामने तलाशी कराई और कर्मचारियों के अलावा जेल के अंदर आने वाले लोगों की गतिविधियों का बंदियों से बात करके पता लगाया।

अशरफ के मददगारों पर कार्रवाई के बाद भले ही जेल प्रशासन सबकुछ सामान्य दिखाने की कोशिश कर रहा है।मगर हकीकत इससे इतर है।जेल के अंदर अफसरों की बढ़ती सक्रियता इन दावों की पोल खोल रही है। शनिवार देर रात डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी राहुल भाटी, पुलिस फोर्स के साथ जिला कारागार पहुंचे। 


जेल परिसर का मुआयना करने के साथ ही बैरकों में बंदियों की तलाशी ली गई।अधिकारियों ने रसोईघर से लेकर अस्पताल तक का जायजा लिया गया।तन्हाई में बंद अशरफ की बैरक भी खंगाली गई। दूसरी बैरकों में बंद कैदियों से बातकर अधिकारियों ने अशरफ सहित जेल प्रशासन की गतिविधियों की टोह ली। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post