वाराणसी में जैसे-जैसे g20 नजदीक आ रहा है वैसे वैसे नगर निगम और जिला प्रशासन की धड़कन तेज होती जा रही हैं। ऐसे में बात की जाए तो शहर में नगर निगम के प्रवर्तक दल एवं कर्मचारियों ने गोदौलिया चौराहे से दशाश्वमेध घाट पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जिसमें दर्जनों दुकानों को हटाया गया और लोगों को चेतावनी दी गई कि अगर दोबारा आप लोग अतिक्रमण करते हैं तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा। शहर में g20 का प्रतिनिधित्व काशी कर रही है ऐसे में बात की जाए तो शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की कवायद जिला प्रशासन और नगर निगम कर रहा है। वहीं सड़कों पर जगह-जगह केबिल, रोड के किनारे अतिक्रमण एवं गंदगी फैला रहे लोगो को नगर निगम लगातार चेतावनी भी दे रहा है।
वही नगर निगम व प्रवर्तन दल सहित पुलिस विभाग ने कमर कस लिया है सोमवार को कर्नल राघवेंद्र नाथ मौर्य व नगर निगम से संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में सन्त अतुलानन्द के पास से पूरे दल बल के साथ अतिक्रम हटाओ दस्ता निकला जो चौकाघाट होते हुए राजघाट नमोघाट होते हुए लोगो को एलर्ट किया गया कि अतिक्रमण न करें। वही बार बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाही की गई और कच्चे पक्के निर्माणों को ध्वस्त किया गया। अधिकारियों ने बताया कि पूरे शहर को आकर्षक रूप देने में नगर निगम सहीत अन्य अधिकारी लगे हुए है देशी विदेशी मेहमानों के स्वागत की जोर दार तैयारी चल रही है। लोगो से अतिक्रमण स्वयं हटाने की अपील की गई जहा भी अतिक्रमण मिलेगा वहां बुल्डोजर चलेगा किसी को छोड़ा नही जाएगा ।