बनारस में पड़ने वाले दिन और तारीख को बेटियों के नाम से जाना जाएगा. बेटियों को सशक्त करने के लिए सरकार हर प्रयास कर रही है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहा हैं.इस जिम्मेदारी के तहत बेटियों के नाम से बकायदा कैलेंडर को भी लॉन्च किया गया है और उसमें शहर की 20 ऐसी सशक्त बेटियों को समर्पित किया गया है जो समाज के लिए एक मिसाल बनी हुए हैं.बता दे कि,कैलेंडर जिला प्रशासन वाराणसी के जरिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत जारी किया गया है. जिसमें वाराणसी के 20 बेटियों को जगह दी गई है, जिन्होंने समाज और देश में एक नया नाम बनाया है. बड़ी बात यह है कि, कैलेंडर में अलग-अलग महीनों के साथ काशी की महान हस्तियों की तस्वीर और उनसे जुड़े हुए एक स्लोगन को लिखा गया है और बकायदा उनके विषय में एक छोटा जीवन परिचय भी दिया गया है.इस बारे में जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधाकर पांडे बताते हैं कि,हम बेटियों को सशक्त कर आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास में जुटे हुए हैं और इसी के तहत 2023 का एक कैलेंडर लॉन्च किया गया है. जिसमें बनारस के बेटियों को जगह दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसका कवर पेज भी उन्हीं बेटियों की तस्वीर के साथ सुनहरे फूल की तरह तैयार किया गया है. जिसमें काशी की बेटियों को जगह दिया गया है. उन्होंने बताया कि कैलेंडर के कवर पेज पर जी20 का लोगो लगा हुआ है. इसके साथ ही बकायदा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लोगो के साथ G20@girls20 का स्लोगन भी दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस कैलेंडर का मुख्य उद्देश्य, समाज की बेटियों को सम्मान देने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करना भी है. ताकि वह इस कैलेंडर के जरिए महिला सशक्तिकरण को समझे एवं खुद आत्मनिर्भर बनने के लिए जागरूक हो. जिससे समाज भी विकास की राह पर आगे बढ़ सके.
पीएम मोदी ने बेटियों को जो आत्मनिर्भर बनाने का सपना देखा है वह सपना भी साकार हो. उन्होंने बताया कि इस कैलेंडर में बनारस घराने की प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी, पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित सिद्धेश्वरी देवी, सितारा देवी, सिंह सिस्टर, सोमा घोष, डॉ सरोज चूड़ामणि, नीलू मिश्रा, सुमेधा पाठक, पूर्णिमा पांडे, पूनम यादव, नेहा सिंह,पूनम राय, रोशनी यादव, शेफाली पांडे, सोनी चौरसिया, चंद्रकला त्रिपाठी, शिवांगी सिंह जैसी नायाब काशी की बेटियों को शामिल किया गया है.