रविन्द्रपुरी स्थित बिरयानी महल नामक रेस्टुरेंट के पीछे का हिस्सा जिसको कि वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा सील किया गया था, उसमे स्थानीय JE व जोनल अधिकारी की मिली भगत से सील किये गए भवन में निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमे इन अधिकारियों द्वारा 3 लाख लेकर अपनी आंख बंद कर रखी है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार सामने से सील होने के बाद बिरयानी महल नामक रेस्टुरेंट के भीतर ही भीतर निर्माण कार्य चल रहा है।
यही नहीं जिस आवासीय मकान में यह बिरयानी महल स्थित है वह भवन के शेड बैक को घेर कर बना है जबकि इस आवासीय भवन में किसी तरह का व्यावसायिक निर्माण नही कराया जा सकता।
Tags
Trending