प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र अब धीरे-धीरे पूरी तरह सुरक्षित हो रहा है। जी हाँ बात हो रही है वाराणसी में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की। बता दें कि शहर के हर चौराहे और गली के नुक्कड़ पर सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इस सीसीटीवी कैमरों की मदद से जहां लोगों को ट्रैफिक रूल फॉलो करने के लिए प्रेरित किया जाता है, तो वहीं गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्ती के साथ पुलिस द्वारा उनके घर चलान भेज दिया जाता है। इसके साथ ही इन कैमरों की मदद से बहुत हद तक अपराधों पर भी अंकुश लग रहा है और वाराणसी आने वाले यात्री भी अब पूरी तरह से सुरक्षित है।
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने बताया कि वाराणसी में बनाए गए कंट्रोल कमांड सेंटर की वजह से जहां ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है तो वही यह सीसीटीवी कैमरे अपराध को रोकने में भी पुलिस की मदद कर रहे हैं। हमारी पुलिस की टीम इन कैमरो के बारे में और अधिक जानकारी कर रही है और उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि आने वाले समय में वाराणसी में किसी भी तरह की कोई घटना को तुरंत सीसीटीवी की मदद से पहचान कर उस पर दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
Tags
Trending