दशाश्वमेध घाट स्थित सिद्धपीठ श्री बड़ी शीतला माता माँई धाम में पांच दिवसीय संगीत समारोह की पहली निशा भव्य भक्ति संगीत गायन वादन नृत्य ,भव्य विराट आरती के साथ प्रारंभ हुआ, पं अविनाश पाण्डेय ने श्रृंगार किया। माँ शीतला को शीतला दल ,कसेरा समाज ,मांझी समाज, स्वर्णकार समाज ,व्यापारी समाज, सोनकर समाज के द्वारा आने वाली जुलूस बधावा शोभायात्रा के साथ प्रसाद का भोग लगाया ।ग्यारह किलो कपूर ,सैकड़ो घीव दीपों की आरती पं शिव प्रसाद पाण्डेय ने किया । स्मारिका का विमोचन मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु जैन, सुधीर सिंह, अजय सिंह सहित अनेक गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलन के साथ किया ।
भाजपा संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक गीतकार कन्हैया दूबे के संयोजन संचालन में पांच दिवसीय संगीत समारोह का शुभारंभ गायन वादन नृत्य के साथ हुआ। महेंद्र प्रसन्ना, शौर्य गुप्ता, अनन्या गुप्ता, भोजपुरी के नायक गायक गोपाल राय ने अनेक देवी गीत, पारंपरिक पचरा सुना कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। भक्तों ने चुनरी माला से स्वागत अभिनंदन किया। सरिता सेठ, कुसुम पांडेय, राकेश चौबे, आशीष पाठक अमृत, खुशबू ,अवंतिका सिंह ,आरती चौबे, साक्षी सिंह, शुभांगिनी ने देर रात्रि तक मां के चरणों में संगीतमय हाजिरी लगाई। कलाकारों के साथ तबले पर मोती गौरीश, ढोलक पर मोहन विशाल बैंजो पर महिपाल पैड पर शेखर व राहुल ने कुशल संगत किया।
Tags
Trending