वाराणसी में जी 20 समिट की 6 बैठक प्रस्तावित हैं। इस बैठक से पहले वाराणसी में तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं, शहर को सजाने संवारने और चमकाने का काम तेजी से चल रहा है। इसी क्रम में वाराणसी के वरुणा पुल के पास जहां कभी कूड़े का अंबार हुआ करता था वहां पर लैंडस्कैपिंग ग्रासिंग और प्लांटेशन का कार्य कर उस जगह को खूबसूरत बना दिया गया हैं।
वाराणसी में अलग-अलग कंस्ट्रक्शन कंपनियों को शहर को सजाने संवारने का टेंडर दिया गया है। G20 के आने वाले मेहमानों को देखते हुए इस तरह के कार्य पूरे शहर में कराया जा रहा है। जिससे शहर की खूबसूरती में चार चांद लग सके।
Tags
Trending