लक्ष्मी कुंड स्थित प्राचीन काली मठ में दिव्य आराधना महोत्सव का हुआ आयोजन

 लक्सा लक्ष्मी कुंड स्थित प्राचीन कालीमठ में चैत्र नवरात्र के समापन अवसर पर दिव्य आराधना महोत्सव के अंतर्गत  माता काली का श्रृंगार, हवन, पूजन, कुंवारी कन्या भंडारा का आयोजन किया गया। माता काली का विभिन्न प्रकार के फूलों से श्रृंगार करके हलवा, पूरी , खीर ,बताशा और विभिन्न प्रकार के मिष्ठानो, पकवानों का भोग लगा कर के मंदिर के पुजारी पं विकास दुबे ने पूजन किया। महंत पं ठाकुर प्रसाद दुबे ने 21 वैदिक ब्राह्मणों के साथ हवन पूजन और माता काली की आरती उतारी। सैकड़ों कुंवारी कन्याओं का पूजन करने के उपरांत उन को भोजन कराया गया। इस वर्ष का कुंवारी कन्या पूजन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन को समर्पित रहा।सैकड़ों दंडी स्वामी और वैदिक बटुको को भंडारा प्रसाद ग्रहण कराया गया।

 सायंकाल संस्कृति प्रकोष्ठ भाजपा महानगर के संयोजक गीतकार कन्हैया दुबे के संयोजन में पूर्वांचल के  कलाकारों मे स्नेहा अवस्थी, अमलेश शुक्ला, ओम तिवारी सहित अनेक कलाकारों ने देवी गीत पचरा भजन सुना करके अपनी हाजिरी प्रस्तुत की। तबले पर बलराम मिश्रा, ढोलक पर नसीम, बैंजो पर पप्पू और पैड पर विवेक ने कुशल संगत किया।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post