सिगरा थाना क्षेत्र स्थित साजन तिराहे पर उस समय अफरा - तफरी मच गयी जब मोबाइल दुकानदार और कर्मचारियों के साथ महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों ने मारपीट किया। छात्रों और दुकान के कर्मचारियों में हुई मारपीट का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुछ छात्र मोबाइल दुकानदार से फ्री में मोबाइल देने का दबाव बना रहे थे। फ्री में मोबाइल ना देने पर दुकानदार और कर्मचारियों से छात्रों ने मारपीट की। वहीं इस घटना से आक्रोशित मोबाइल दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर सिगरा थाने में पूरी घटना की शिकायत की है। मौके पर पहुंची सिगरा थाना क्षेत्र की पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।
दुकानदारों का आरोप है कि आए दिन महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मनबढ़ छात्र उनसे फ्री में समान देने की मनमानी करते हैं। फ्री में सामग्री ना देने पर मनबढ़ छात्र उन्हें धमकी देते हैं। इसी क्रम में मंगलवार की देर शाम साजन तिराहे पर स्थित मोबाइल की दुकान पर पिछले 3 दिनों से फ्री में मोबाइल फोन की डिमांड कर रहे थे। ऐसे में मंगलवार को दुकानदार के द्वारा साफ शब्दों में छात्रों को मना करने पर छात्रों के द्वारा मारपीट की गई। इस पूरे घटना को लेकर थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि दुकानदारों के द्वारा शिकायत की गई है जिसकी जांच चल रही है। दुकानदारों से संज्ञान में आया है कि घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है जिसकी जांच कर आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है। जो भी इस प्रकरण में दोषी पाया जाएगा उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Tags
Trending