आजादी के अमृत महोत्सव के काल में "हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान" बैनर के अन्तर्गत हार्टफुलनेस संस्थान, श्री राम चन्द्र मिशन एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय निःशुल्क ध्यान महोत्सव काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के एमफीथियेटर ग्राउण्ड में आयोजित किया जा रहा है। इस महोत्सव का उद्घाटन सत्र आगामी 7 अप्रैल को सांय 6 बजे से प्रारम्भ होगा तथा 8 बजे तक चलेगा। सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० हरे राम त्रिपाठी मुख्य अतिथि होंगे।
योग महोत्सव का दूसरा सत्र 8 अप्रैल को सांय 6 बजे से 8 बजे होगा। 9 अप्रैल को योग महोत्सव का समापन समारोह प्रातः 7 बजे से होगा। इस महोत्सव के समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो० आनन्द कुमार त्यागी कुलपति महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ होगे। इस बात की जानकारी पत्रकार वार्ता के दौरान हार्टफुलनेस की सेंटर कोऑर्डिनेटर माया सिंह ने दी।
Tags
Trending