जी-20 सम्मेलन को लेकर पहला जत्था वाराणसी पहुंच चुका है। कनाडा और फ्रांस के डेलीगेट वाराणसी पहुंचे हैं। कनाडा और फ्रांस से एक-एक डेलीगेट वाराणसी आए हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट पर पुष्पगुच्छ देकर मेहमानों का स्वागत किया गया। मछली शहर के बीजेपी सांसद बी. पी. सरोज और एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल ने मेहमानों का स्वागत किया।
विदेशी मेहमानों को रुद्राक्ष की माला अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों का शहनाई बजाकर स्वागत हुआ। शहनाई की धुन सुनकर विदेशी मेहमान काफी आकर्षित हुए। आपको बता दें कि 17 से 19 अप्रैल को जी-20 की पहली बैठक होनी है। बैठक में मोटे अनाज के साथ ही दुनिया की बढ़ती आबादी को अन्न मुहैया कराने को लेकर स्थाई खेती पर मंथन होगा।