बरेका में धूमधाम से मनायी गयी बाबा साहेब डा. भीमराव अम्‍बेडकर की 132वीं जयंती

 बनारस रेल इंजन कारखाना में आज दिनांक 15 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती बड़े ही धूमधाम से उत्सव के रूप में मनाया गया सर्वप्रथम प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र के ऑडीटोरीयम में महाप्रबंधक श्री वासुदेव पांडा एवं प्रमुख विभागाध्यक्ष गण द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं बाबासाहेब के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई तत्पश्चात काफी संख्या में बरेका अधिकारीयों कर्मचारियों द्वारा भी श्रद्धांजलि दी गई ।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि बरेका महाप्रबंधक श्री बासुदेव पांडा ने अपने उद्बोधन में संविधान निर्माता बाबा साहेब डा0 भीमराव अंबेडकर के सामाजिक योगदान, दलितों के उत्‍थान में किये गये संघर्षों  का उल्लेख किया। साथ ही नारी शिक्षा के प्रणेता के रुप में उनके जीवन पर प्रकाश भी डाला। उन्होंने  संविधान के प्रमुख शिल्पी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जीवन उनके द्वारा किए गए योगदान को साझा करते हुये बताया की हमारे संविधान को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी I वो न केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के पीड़ितों की आवाज़ बनें I उन्होने हर वर्ग के लोगो को शिक्षित बनने, हक के लिए लड़ने और जीवन में उच्च आदर्श का पालन करने की प्रेरणा दी I महाप्रबंधक ने  उनकी जीवन स्मृतियों को याद किया एवं सभी को उनके आदर्शों का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया I इस अवसर पर प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री रणविजय ने उनके जीवन तथा विचारों से शिक्षा ग्रहण करके उनके मूल्यों एवं आदर्शों को अपने आचरण में अपनाने के लिए उपस्थित श्रोताओं को प्रोत्साहित किया I 

कर्मचारी परिषद सदस्य श्री अमित कुमार यादव ने बाबा साहेब को नमन करते हुये  याद किया एवं बताया कि आधुनिक भारत की मजबूत नीव रखने वाले बाबा साहेब का जीवन संघर्ष आज गरीबों, दलितों एवं महनतकश समाज के लिए उम्मीद की एक किरण है I

तत्पश्चात् बरेका अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजय आनंद, ओबीसी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रामनारायण द्वारा बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर उनके व्यक्तित्व पर अपना-अपना विचार भी प्रस्‍तुत किया गया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, कर्मचारी परिषद के सदस्य, कल्याण एवं कार्मिक विभाग के कर्मचारीयों ने बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया । 

अंत में धन्यवाद ज्ञापन सहायक कार्मिक अधिकारी श्री पियूष मिंज एवं कार्यक्रम का सुरूचिपूर्ण संचालन श्री अमलेश श्रीवास्‍तव द्वारा किया गया।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post