बनारस रेल इंजन कारखाना में आज दिनांक 15 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती बड़े ही धूमधाम से उत्सव के रूप में मनाया गया सर्वप्रथम प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र के ऑडीटोरीयम में महाप्रबंधक श्री वासुदेव पांडा एवं प्रमुख विभागाध्यक्ष गण द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं बाबासाहेब के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई तत्पश्चात काफी संख्या में बरेका अधिकारीयों कर्मचारियों द्वारा भी श्रद्धांजलि दी गई ।
कर्मचारी परिषद सदस्य श्री अमित कुमार यादव ने बाबा साहेब को नमन करते हुये याद किया एवं बताया कि आधुनिक भारत की मजबूत नीव रखने वाले बाबा साहेब का जीवन संघर्ष आज गरीबों, दलितों एवं महनतकश समाज के लिए उम्मीद की एक किरण है I
तत्पश्चात् बरेका अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजय आनंद, ओबीसी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रामनारायण द्वारा बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर उनके व्यक्तित्व पर अपना-अपना विचार भी प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, कर्मचारी परिषद के सदस्य, कल्याण एवं कार्मिक विभाग के कर्मचारीयों ने बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया ।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन सहायक कार्मिक अधिकारी श्री पियूष मिंज एवं कार्यक्रम का सुरूचिपूर्ण संचालन श्री अमलेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया।