बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव की बदसलूकी प्रकरण को लेकर अपर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने कहा कि सिर्फ 6 अप्रैल के लिए तेज प्रताप यादव के लिए दो कमरा बुक किया गया था। लेकिन उन्होंने बिना बताए कमराखाली नहीं किया। उसी कमरे की दूसरे व्यक्ति ने बुकिंग कर रखी थी। देर रात कमरे का ताला बंद होने की वजह से दूसरे व्यक्ति को कमरा देने के लिए होटल प्रबंधन उनके कमरे से सामान बाहर निकाला था।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने कहा कि उनके किसी परिचित ने सिर्फ 1 दिन के लिए होटल में कमरे की बुकिंग की थी। लेकिन कमरा खाली नहीं किया गया। जिसकी वजह से होटल प्रबंधन ने सिर्फ सामान कमरे से निकाल कर बाहर रखा था। मिली तहरीर के आधार पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी
Tags
Trending
