पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 07-04-2023 को थाना जंसा पुलिस द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 069/2023 धारा -363/328/354 B/504/506 भा0द0वि0 व 67 आईटी एक्ट ,7/8 पाक्सो एक्ट व 3(1) द व 3(1) ध तथा 3(2)5क एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त प्रदीप कुमार राजभर पुत्र संजय कुमार उर्फ संजू राय राजभर निवासी ग्राम कुरौना थाना जन्सा जनपद वाराणसी को परमन्दापुर पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सबंध में थाना जंसा पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेश पाल थाना जंसा कमिश्नरेट वाराणसी।उ0नि0 अभिषेक वर्मा थाना जंसा कमिश्नरेट वाराणसी।का0 अनिल कुमार रजक, थाना जंसा कमिश्नरेट वाराणसी ।
Tags
Trending
