बाल विद्यालय प्रहलादघाट प्रांगण में "महा हर्बल्स एवं बाल विद्यालय स्कूल की तरफ से निःशुल्क नाड़ी परीक्षण शिविर" का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी अध्यापक / अध्यापिकाओं एवं अभिभावकों का नाड़ी परीक्षण किया गया एवं उनके रोग के अनुसार उन्हें आयुर्वेदीक दवाएं भी प्रदान की गयी।
परीक्षण कार्यक्रम संस्था के प्रबन्ध समिति से मुकुल पाण्डेय एवं मंजुल पाण्डेय के सौजन्य से हुआ एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या स्नेहलता पाण्डेय ने भी अपना स्वास्थ परीक्षण कराया एवं सभी को आयुर्वेद के तरफ जाने व भारतीय आयुर्वेद पद्धती पर विश्वास करने के लिए आग्रह किया।इस आयोजन में वैद डा ए०एस० पाण्डेय व उनके साथ संयोजक में धर्मेन्द्र सिंह एवं अमित तिवारी सम्मलित थे।