माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की 14 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर हो गयी है ।सीजेएम कोर्ट से रिमांड की अवधि कम करने की भी अपील की गयी।आपको बता दे कि यूपी पुलिस के शिकंजे में माफिया भाई है।
उमेश पाल हत्याकांड में शूटर असद और गुलाम दोनों ही फरार चल रहे थे. यूपी पुलिस की ओर से दोनों के ऊपर पांच-पांच लाख रुपये का ईनाम रखा गया था. झांसी में यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल की नेतृत्व में हुए एनकाउंटर में दोनों को ढेर कर दिया गया है. एसटीएफ को असद और गुलाम के पास से एक ब्रिटिश bulldog रिवॉल्वर और Walhther पिस्टल बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि असद और मोहम्मद गुलाम झांसी में पारीछा डैम के पास छिपे हुए थे.
पारीछा डैम झांसी में बड़ा गांव और चिरगांव थाना क्षेत्र के बीच में है. इसी इलाके में दोनों छिपकर बैठे हुए थे. पुलिस टीम अभी भी इलाके में कॉम्बिंग कर रही है. यूपी एसटीएफ ने झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में एनकाउंटर किया है.
वही प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी तक भी पुलिस पहुंच गई है. खबरों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बमबाज गुड्डू मुस्लिम को भी झांसी के पारीछा डैम के पास जंगल में घेर कर मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. पुलिस लगातार कांबिंग कर रही थी.
वही उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करती हूं। उन्होंने जो किया है बहुत अच्छा किया है। उन्होंने अपनी बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई। इंसाफ हुआ है...पुलिस ने बहुत सहयोग किया।