पुलिस को अतीक-अशरफ की हत्या के आरोपियों की रिमांड मिल गई है।तीनों शूटरों की पुलिस रिमांड कोर्ट ने मंजूर कर ली है। सीजेएम कोर्ट ने 14 दिनों की पुलिस रिमांड को मंजूरी दे दी है। इस बीच, प्रयागराज में कॉल्विन अस्पताल के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
अस्पताल आने और जाने वाले लोगों की तलाशी ली जा रही है। थोड़ी देर में यहा पुलिस टीम अतीक हत्याकांड को लेकर सीन रिक्रिएट करेगी। पुलिस शूटरों को प्रयागराज कोर्ट से लेकर निकल चुकी है। बताया जा रहा है कि आरोपियों को पुलिस लाइन ले जाया जा रहा है।