बीजेपी द्वारा समर्थित राष्ट्रवादी मुस्लिम समाज की ओर से रविवार को सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें बीजेपी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के द्वारा 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक शुरू होने वाले गांव गांव चलो घर-घर चलो अभियान के बारे में बताया गया। राष्ट्रवादी मुस्लिम मुख्य वक्ता औरंगजेब आलम ने कार्यक्रम के उद्देश्यों को बताया ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गांव में चलो घर घर चलो अभियान को देखते हुए उनके 9 साल के कार्यकाल में इसी समाज के लिए की गई उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से प्रतिदिन एक लाख लोगों तक पहुंचने का उद्देश्य रखा गया है। जिससे पसमांदा समाज के मुस्लिम बंधुओ तक हर योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा सकेगी।