खत्री हितकारिणी महिला शाखा ने अपना नया सत्र शुरू किया। इस उपलक्ष्य में भेलूपुर स्थित होटल में माता की चौकी का आयोजन किया गया। जहाँ भजन संयोजिका रीता अरोरा ने अपनी मण्डली के साथ भजन प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम में महिला शाखा की संरक्षिका डा० कुसमु चन्द्रा , संस्थापिका अमिता मेहरा अध्यक्ष शोभा कपूर, महामंत्री हीमांगी सेठ, सहमंत्री कोमल मेहता के साथ महिला शाखा की सभी महिलाओं ने माता की चौकी का भरपूर आनंद उठाया और मां का आर्शिवाद प्राप्त किया।