दशाश्वमेध घाट स्थित सिद्ध पीठ श्री बड़ी शीतला माता माई धाम में पांच दिवसीय संगीत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर महंत आचार्य पंडित शिव प्रसाद पांडेय ने बताया कि सुप्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा गायन वादन नृत्य के साथ सैकड़ों कलाकार अपनी हाजिरी माता के दरबार में लगायेंगे। ये आयोजन आगामी 4 अप्रैल से 8 अप्रैल तक किया जा रहा है। इस दौरान माता शीतला की भव्य श्रृंगार की झांकी सजाई जाएगी साथ ही महाआरती होगी। उन्होंने बताया कि गीतकार कन्हैया दुबे के संयोजन में अंतर्राष्ट्रीय विख्यात कलाकार मनोज तिवारी, भरत शर्मा, नंदू मिश्रा, डॉ ममता टंडन पं माता प्रसाद मिश्रा, अमलेश शुक्ला सहित पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध कलाकार के द्वारा मां के दरबार में हाजिरी लगाई जाएगी।
विराट आरती को करते हुए पं शिव प्रसाद पांयडे को आरती करते 50 वर्ष हो गए और लगभग 350 वर्षों से पारंपरिक कार्यक्रम होता आया है।इस अवसर पर पारंपरिक विराट महाआरती पर एक स्मारिका का लोकार्पण किया जाएगा जिसका विमोचन सुप्रीम कोर्ट के विशिष्ट अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन द्वारा होगा।