काशी के अधिवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आवास देने की बात कही है। अधिवक्ता श्रीपति मिश्रा ने बताया कि उन्होंने पीएम आवास योजना के तहत राहुल गांधी को आवाज देने की मांग की है। उन्होंने स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री को पत्र भेजा है।
आपको बता दें कि बीते दिनों राहुल गांधी को उनका सरकारी आवास खाली करने के लिए नोटिस दी गई थी। अब इस संदर्भ में अधिवक्ता ने पत्र लिखकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राहुल गांधी को आवास देने की मांग की है।