शनिवार की शाम डॉ राजेंद्र प्रसाद घाट पर महामूर्ख मेला आयोजित हुआ। आयोजन के इस 55 वे वर्ष का थीम बुल्डोजर रखा गया था। स्त्री बनी दूल्हा और पुरुष सोलहो श्रृंगार युक्त दुल्हन । गड़बड़ यंत्रो से विवाह हुआ तो कुछ देर बाद ही छुट्टम छुट्टा होगया।हास्य कवियों और कलाकारों ने अर्द्ध रात्रि तक लोगो को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया।कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों को आलू प्याज का माला अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह और बुल्डोजर दे कर सम्मानित किया गया। शनिवार गोष्ठी संस्था के अध्यक्ष जगदम्बा तुलस्यान और साँड़ बनारसी ने आंगतुकों का स्वागत किया। उपाध्यक्ष द्वय श्यामलाल यादव व रमेश दत्त पाण्डेय और संस्कृति मंत्री नन्द कुमार ने सभी को उल्टी सीधी टोपिया पहना कर अभिवादन किया।
मेले का मुख्य आकर्षण दूल्हन डॉ ए के पाण्डेय व दूल्हा आशा पाण्डेय रही । आयोजन में विशेष सहयोगियों में, डॉ प्रशांत सिंह, अनिल यादव, प्रमोद शर्मा, मनोज तिवारी आदि लोग रहे।आमंत्रित कवियों में, राजेन्द्र मालवीय ( इटारसी), विनीत पांडेय (दिल्ली), मोहन मुंतजिर (नैनीताल), आदि ने खूब तालिया बटोरी। मेले का संचालन “दमदार बनारसी " ने किया।