प्रदेश भर में लेखपाल संघ ने पुराने उपकरणों से आधुनिक डिजिटल तरीके से काम कराने का आरोप सरकार पर लगाया । वाराणसी में आयोजित त्रैमासिक बैठक में प्रदेश भर से जुटे लेखपालों ने सरकार के खिलाफ हुंकार भरी और कहा कि मूल सुविधाओं के बिना सरकार दिन रात क्षेत्र में काम करा रही है । शहर के मध्य स्थित निजी लॉन में प्रदेशभर से आए लेखपालो की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में चार प्रमुख मांगों पर चर्चा हुई और कहा गया कि सरकार ज्यादा से ज्यादा काम लेखपाल के माध्यम से ले रही है। सरकार के ज्यादातर काम अब डिजिटल हो रहे हैं लेकिन उपयोग होने वाले उपकरण काफी पुराने हैं। जिसकी वजह से कार्यभार बढ़ता जा रहा है। वही प्रदेश भर में लंबित लेखपालों की भर्ती और नियुक्त हुए लेखपालों को जल्द से जल्द कार्य क्षेत्र में भेजने की बात भी कही।