नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल सुसुवाही मे नर्सरी से कक्षा 2तक के विद्यार्थियों ने रेड डे औऱ भगवान परशुराम जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया.कार्यक्रम मे विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य प्रधानाचार्य डॉ. दिवाकर राय, प्रबंधक राजेश राय, उपाध्यक्ष प्रवीण राय, अकादमी प्रमुख सपना राय कि गरिमामयी उपस्थिति रही
कार्यक्रम मे नर्सरी के छात्र छात्राओं अंवेषा, अद्विक, गार्गी, हर्षिता, आराध्या ने आइडेंटिफाई रेड ऑब्जेक्ट, बिट्स काउंटिंग गेम मे प्रतिभाग किया वहीं दूसरी ओर एल. के. जी. के बच्चों ने सलाद मेकिंग तथा यू. के. जी. के बच्चों ने रेड सैंडविच मेकिंग गेम मे बढ़ -चढ़ के भाग लियाकार्यक्रम मे जूनियर समन्वयक असीम घोसाल ने भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर उनके विषय मे बच्चों को बताया एवं परशुराम के जीवन मूल्यों को बच्चों द्वारा आत्मासात करने को बच्चों को प्रेरित किया.कार्यक्रम मे बच्चों ने अनार, सेव, चैरी, टमाटर पर कविताएं प्रस्तुत किये, तथा ग्लोबल वारमिग के चलते रेड डे के महत्व पर भी अपने विचार प्रस्तुत किये कार्यक्रम मे बच्चो ने कई गीत पर नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया कार्यक्रम का समापन अर्चना रायज़ादा ने धन्यवाद ज्ञापन दे कर किया.