विश्व प्रसिद्ध काशी नगरी में इन दिनों जी-20 के मद्देनजर कई कार्य चल रहे हैं। पूरी काशी को बहुत तेजी से सजाया और संवारा जा रहा है वही इन दिनों फिर से संचारी रोग एवं मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। इनके प्रकोप से काशी कि जनता के साथ साथ काशी आने वाले मेहमानो के लिए नगर निगम और स्वास्थ विभाग युद्ध स्तर पर अपना कार्य कर रही है। इसी कड़ी में जहाँ स्वास्थ विभाग कोरोना के रोकथाम के लिए अनेक कार्यक्रमों के साथ लोगों को मास्क लगाने की सलाह दे रहा है। वही दिन में सफाई के साथ साथ एंटी लार्वा एवं शाम को फांगिग कराया जा रहा है।
वही नगर निगम के कर्मचारी सूरज जायसवाल से बात करने पर उन्होंने बताया कि जी 20 के मद्देनजर पूरे जोन में कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और वैसे भी इस समय संचारी रोग के साथ साथ कई और तरह के रोग फैल रहे है जिनके रोक थाम के लिए हम लोग नसीरपुर, विवेक नगर, महामनापुरी, करौदी आदि क्षेत्रों में दिन में एंटी लार्वा, सेनेटाइजेशन और शाम को फांगिसा कराया जा रहा है।