झांकी परिवार संस्थान वाराणसी की ओर से पराड़कर स्मृति भवन में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में काशी के कलाकारों ने भाग लिया संस्था के अध्यक्ष विजय बाल्मीकि ने बताया कि झांकी नृत्य काशी का गौरव रहा है ऐसे में कई स्थानों पर यह देखने को मिला है की कलाकार बहुत अभद्र तरीके से नृत्य प्रस्तुत कर रहे हैं
यह बात भी सामने आई है कि कलाकार मदिरापान गाली गलौज इत्यादि भी करते हैं ऐसे में इस झांकी शैली को बंद कर दिया जाएगा इसलिए मेरा अनुरोध है की कलाकार अपनी इस कला को पूजनीय मानते हुए अभद्र तरीके से नृत्य, पोशाक, अपना व्यवहार इत्यादि ना करें।