पत्रकारों से मुखातिब होते हैं मां गंगा निषादराज सेवा न्यास के अध्यक्ष प्रमोद मांझी में बताया कि उन्हें ज्ञात हुआ है कि हम मांझी समाज के लोगों से बिना विमर्श किए नावो का किराया सुनिश्चित किया गया है। जोकि नाविक समाज के लोगों के हित को ध्यान में रखकर नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि हम नावो के रेट लिस्ट को तैयार किए जाने के पक्ष में है लेकिन प्रशासन उसे समाज के लोगों के साथ मिलकर विमर्श करके तय करें। जिससे समाज के लोगों को भी परेशानी ना हो। उनके जीवन यापन का एकमात्र साधन नौका संचालन है। ऐसे में उनके हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि समाज में बहुत सारे नाविक ऐसे भी हैं जो मोबाइल चलाना नहीं जानते है। ऐसे में किसी भी ऐप को लांच किया गया तो यह उनके हित मे नहीं होगा इसलिए हम किसी भी नौका संचालन से संबंधित ऐप के हित में नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि गोताखोर अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य करते हैं ऐसे में सरकार की तरफ से उन्हें कुछ मदद मिलना चाहिए।