संकट मोचन हनुमान जी की जयंती पर होंगे विविध कार्यक्रम, 6 अप्रैल से शुभारंभ

 श्री संकटमोचन हनुमान जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में सार्वभौम श्रीरामायण सम्मेलन सभा, काशी का १००वॉ अधिवेशन एवं श्रीरामायण सम्मेलन, श्रीमानस व्यास सम्मेलन बड़े समारोह के साथ होगा। पत्रकारों से बातचीत के दौरान संकट मोचन मंदिर के महंत डॉ विश्वंभर नाथ मिश्र ने बताया कि इस उत्सव में काशी तथा बाहर की अनेक सुप्रसिद्ध रामायण मंडलियों एवं मानसवक्ताओं का अपूर्व जमघट होगा। अधिवेशन में सभापति का आसन अखिल ब्रह्माण्डनायक श्रीसीतारामजी महाराज सुशोभित करेगें। 6 अप्रैल को श्रीहनुमज्जयन्ती महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री संकट मोचन हनुमान जी महाराज का विशेष श्रृंगार एवं झॉकी, आरती, पूजन इत्यादि होगा। 

श्री हनुमज्जयन्ती के शुभ अवसर पर शहनाई वादन ब्राह्मणों द्वारा रूद्राभिषेक, श्री रामचरितमानस का एकाह पाठ श्री सीताराम संकीर्तन आदि आयोजित है एवं रात्रि पर्यन्त नगर के विभिन्न रामायण मंडलियों द्वारा श्री रामचरित मानस का अखण्ड पाठ आयोजित है।सार्वभौम रामायण सम्मेलन 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक आयोजित है। 10 अप्रैल से 16 अप्रैल तक प्रतिवर्ष हनुमान जयन्ती के पावन अवसर पर आयोजित होने वाला श्री संकट मोचन संगीत समारोह आयोजित है।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post