बाल विद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, प्रहलादघाट का वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन करके विद्यालय की प्रबंधक डॉक्टर जयशीला पाण्डेय एवं प्रबन्ध समिति से मुकुल पाण्डेय एवं मंजुल पाण्डेय ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इसके बाद छात्राओं ने गणेश वंदना एवं सांकृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तत्पश्चात प्रधानाचार्या स्नेहलता पाण्डेय ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि इस वर्ष का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है जो कि पिछले शैक्षणिक वर्ष की तुलना में सर्वोत्तम रहा है।
परीक्षाफल वितरण समारोह में विद्यालय के उपप्रबन्ध मंजुल पाण्डेय ने प्रतिभावान छात्रों के अलावा प्रत्येक कक्षा के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया तथा उन्हें आशीर्वचन दिया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं भारी संख्या मैं अभिभावकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन रिशिका सिंह एवं चंदन कुशवाहा ने किया।
Tags
Trending