श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में केंद्रीय देव दीपावली महासमिति वाराणसी के मार्गदर्शन एवं गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट वाराणसी के संयोजन में खिड़किया घाट पर स्थित हठीले हनुमानजी के प्रांगण में श्रृंगार, सुंदरकांड सामुहिक पाठ एवं दीप महायज्ञ का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम हठीले हनुमानजी संग प्रांगण में प्रतिष्ठित गणेश भगवान, नागा बाबा एवं वन शक्ति माता का पुष्प एवं कामनी की पत्तियों से भव्य श्रृंगार किया गया। इसके बाद सामुहिक सुन्दर काण्ड का पाठ गायत्री साधकों संग केंद्रीय देव दीपावली महासमिति के सदस्यों ने पूरी श्रद्धा भक्ति से कर परिसर को भक्तिमय बना दिया । इसके बाद दीप महायज्ञ का आयोजन शुरू हुआ।
आचार्य पद पर बाल संस्कारशाला संचालिका पुष्पा रानी ने षष्ठ कर्म के साथ सर्वदेव आवाहन कर सूर्य गायत्री महामंत्र के सस्वर उच्चारण के साथ पहले से सजाये पूरे प्रांगण में दीपकों को प्रज्ज्वलित कराया। कार्यक्रम में 501 दीप प्रज्ज्वलित किये गये। टिमटिमाते दीपकों के बीच कार्यक्रम संयोजक रमन कुमार श्रीवास्तव ने भव्य आरती उतारी । अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।हनुमान जी जन्मोत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित गंगाधर उपाध्याय, वागीश दत्त मिश्र, राजू जायसवाल, अरुण श्रीवास्तव, सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।
Tags
Trending