नागरीप्रचारिणी सभा के प्रधानमंत्री चुने जाने पर साहित्यकार रंगकर्मी व्योमेश शुक्ल को बनारस हिंदू विवि के विद्यार्थियों व नागरिक समाज द्वारा सम्मानित किया गया।इस चुनाव में व्योमेश शुक्ल ने जीत दर्ज़ की। इस बड़ी विजय और आगामी चुनौतियों के लिए बनारस के विद्यार्थियों, नागरिक समाज एवं मधुबन गोष्ठी द्वारा आर्ट गैलरी के तत्ववाधान में व्योमेश शुक्ल को सम्मानित किया गयासबसे पहले नवनियुक्त प्रधानमंत्री और मुख्य अथितियों को अंगवस्त्र व तुलसी का पौधा देकर सम्मान किया गया तत्पश्चात संवाद का कार्यक्रम शुरू हुआ।
इस दौरान व्योमेश शुक्ल ने कहा कि नागरी प्रचारिणी सभा का हिंदी भाषा व साहित्य के विकास में एक महत्वपूर्ण हस्तक्षेप है। बीते सालों के सभा के पदाधिकारियों ने सभा का राजनीतिक और स्वार्थ लाभ के लिए मनमाना ढंग से दुरुपयोग किया।अब जिम्मेदारी बनारस के नागरिक समाज की है। यह जिम्मेदारी बीएचयू के विद्यार्थियों और नागरिक समाज को लेनी पड़ेगी।सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि प्रो वशिष्ठ नारायण त्रिपाठी एवं अध्यक्ष के रूप में पद्मश्री राजेश्वर आचार्य के साथ छात्र छात्राएं मौजूद रहे।