हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान के बैनर तले हार्टफुलनेस संस्थान वाराणसी, श्री राम चन्द्र मिशन एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित योग महोत्सव का समापन समारोह एमफीथियेटर ग्राउंड में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस महोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रो. आनन्द कुमार त्यागी, कुलपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, विशिष्ट अतिथि पद्मश्री स्वामी शिवानंद, संजय गुप्ता काशी के विख्यात समाज सेवी एवं शोभा जैन थीं। इस महोत्सव के प्रारंभ में प्रसिद्ध गायक गणेश पाठक व राकेश तिवारी और उनकी टीम ने हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान का बहुत मधुर संगीत प्रस्तुत किया, और मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि गण ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया।
हार्टफुलनेस ध्यान के तीसरे सत्र में बंगलौर से आये हार्टफुलनेस ट्रेनर ऋषि रंजन ने हार्टफुलनेस प्रार्थना के भाव को बताया और तत्पश्चात यौगिक प्राणाहुति के माध्यम से हार्टफुलनेस ध्यान का अनुभव कराया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं उपस्थित लोगों ने अपने अपने अनुभव बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों तथा इस महोत्सव को सफल बनाने में सहयोग करने हेतु नगर निगम जलकल विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद दिया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ श्याम नारायण हार्टफुलनेस ट्रेनर ने और धन्यवाद डॉ सरिता श्रीवास्तव ने किया।
Tags
Trending