धर्म नगरी काशी में रमजान के पाक महीने की अलविदा की नमाज शुक्रवार यानी आखिरी जुम्मे को अदा की गई। शहर की विभिन्न मस्जिदों और ईदगाह में मुस्लिम बंधुओं ने पहुंचकर नमाज अदा की।वही माह-ए-रमजान में अलविदा की नमाज में काफी सतर्कता रही। सुरक्षा व शांति के साथ शहर में अलविदा की नमाज अदा कराई जाए इसके लिए प्रशासन अलर्ट रहा। मस्जिदों के आस-पास भी पुलिस फोर्स तैनात रहा। वही मुस्लिम अपने पारंपरिक परिधान में पहुंचे और नमाज अदा करते हुए अल्लाह से देश प्रदेश शहर के अमन शांति की दुआ की।
इसी क्रम में लाट सरैया में अलविदा की नमाज अदा की गई। लोगों ने मस्जिदों में जाकर मुल्क में अमन-चैन की दुआ मांगते हुए नमाज पढ़ी। डीआईजी डॉ. एस चिनप्पा, डीसीपी आर. एस. गौतम पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रतीक कुमार समेत भारी सांख्य में पुलिस रही मौजूद मस्जिदों के बाहर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच नमाज अदा हुई।इसी कड़ी मे भेलूपुर थाना अंतर्गत बजरडीहा के मदरसा आफिया गौसिया में अलविदा जुम्मा की नमाज शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में अदा किया गया। नमाज के दौरान डीसीपी काशी जोन, भेलूपुर एसीपी, भेलूपुर एसएचओ, पीएससी समाज संगठन के लोग सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।