फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति ने जी-20 के मद्देनजर वेंडर्स को किया जागरूक
byKtv News Varanasi-
0
फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति मैदागिन शाखा के अध्यक्ष राजू शर्मा के नेतृत्व में मैदागिन शाखा के वेंडर को टाउन हॉल गेट पर g20 को देखते हुए जागरूक किया गया एवं स्वच्छ काशी सुंदर काशी व भव्य काशी के नारे के साथ सभी ठेला व्यापारियों ने अपने दुकानों के आगे g20 एवं नगर निगम के लोगो के साथ बैनर व पोस्टर लगाया गया। जिसका उद्घाटन फेरी पटरी ठेला व्यवसाई समिति के सचिव अभिषेक निगम के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर राजू शर्मा ने बताया कि जिस तरह से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यह g20 का कार्यक्रम होने जा रहा है जिसके कुछ कार्यक्रम काशी में भी होने जा रहा है जो हमारे लिए सौभाग्य की बात है। इस कार्यक्रम में हम ठेला व्यापारी भी अपनी सहभागिता कर रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजू शर्मा, दीपक रस्तोगी, सत्येंद्र कुमार यादव, राहुल यादव, सागर शर्मा, रवि केसरी, गणेश रस्तोगी एवं अन्य वेंडर उपस्थित रहे।