उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. दोनों को प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास तीन हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया है. बताया जा रहा है कि हमला करने वाले तीन लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए फायरिंग की थी. घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है.
- पुलिस के घेरे में घुसकर हमलावरों ने की फायरिंग
- अरुण मौर्य, सनी, लवलेश तिवारी ने चलाई गोली
पुलिस दोनों का मेडिकल कराने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंची थी. इसी दौरान पुलिस सुरक्षा घेरे में घुसकर हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की.
अंधाधुंध फायरिंग से पुलिसकर्मियों में भी भगदड़ मच गई. कई गोलियां लगने से अतीक और अशरद मौके पर ही गिर गए.
- हमलावरों ने गोली मारने के बाद लगाएं जय श्री राम के नारे
मेडिकल के लिए ले जाते समय माफिया अतीक अहमद व उसके भाई की गोली मारकर हत्या pic.twitter.com/luWSQO65na
— KTV Varanasi (@KtvVaranasi) April 16, 2023
हमला उस वक्त हुआ जब अतीक मीडिया के सवालों का जवाब देने के लिए आगे बढ़ा था. अतीक केवल इतना ही कह पाया था 'मेन बात ये है' कि एक हमलावर ने माफिया के सिर में पिस्टल सटाकर गोली दाग दी. इतना ही नहीं उसके अन्य दो साथियों ने कई राउंड और फायरिंग की.इसके बाद पुलिस के सामने हाथ उठाकर सरेंडर भी कर दिया. पुलिस ने हमलावरों को पकड़ लिया है. घटनास्थल से पुलिस ने पिस्टल बरामद की है. इस हमले में एक सिपाही को भी गोली लगी है, जिसकी पहचान मान सिंह के रूप में हुई है.
गोली मारने के बाद हमलावरों ने हाथ उठाकर किया सरेंडर
बताया जा रहा है कि हमलावरों के गले में आईडी कार्ड भी था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि तीनों मीडियाकर्मी बनकर पब्लिक में आए थे. अशरफ और अतीक को गोली मारने के बाद हमलावरों ने हाथ खड़े कर मौके पर ही सरेंडर कर दिया.