वाराणसी में "आरोग्य संसद काशी" का दो दिवसीय कार्यक्रम दुर्गाकुंड क्षेत्र स्थित धर्म संघ में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 16 राज्यों से 700 से अधिक छात्र एवं अध्यापकों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में आयुर्वेद के उपयोग, उपचार एवं आयुर्वेद की शिक्षा दी जा रही है। यह कार्यक्रम 2 दिनों तक चलेगा जिसमें 4 सत्र आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति हरेराम त्रिपाठी एवं प्रो राम नारायण द्विवेदी मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में आयुर्वेद में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया। जिसमें लाइफ टाइम अवॉर्ड कौशलेंद्र पांडेय को दिया गया , इसके अलावा डॉक्टर पूजा मिश्रा, विनय पांडेय एन पुरोहित सहित अन्य लोगों को सम्मानित किया गया। वैद्य प्रशांत ने बताया कि आरोग्य संसद काशी का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में ऐसी विधाओं पर चर्चा की जाएगी जो लुप्त हो चुके हैं। यहां बड़ी संख्या में शिक्षक शोधार्थी और छात्र मौजूद हैं। यहां पर अग्निकर्म , पंचकर्म को लाइव माध्यम से करके दिखाया जाएगा।
Tags
Trending