अग्रहरि युवा दिवस का आयोजन काशी अग्रहरि वैश्य समाज के तत्वावधान में वैश्य समाज द्वारा सस्था के समाज भवन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशुतोष अग्रहरि व विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ० मोहन लाल अग्रहरि (IMS BHU) रहे। सभा मंच से अपने उद्बोधन में अतिथियों ने निर्धारित विषय युवाओं की दशा व दिशा विषयक गोष्ठी में बोलते हुए कहा कि समाज की दशा ही दिशा को निश्चित करती है वर्तमान में समाज की दिशा में आर्थिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक व्यक्ति ही समाज की दिशा निश्चित करता है। युवा ही इसे बीज रूपी समाज में आता है एवं वृक्ष रूप में पल्लवित होता है।
कार्यक्रम में, संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नोंत्तरी, प्रतिभा सम्मान एवं खेल कूद कार्यक्रम भी हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता दयाशंकर अग्रहरि व संचालन विजेन्द्र अग्रहरि, मनोज अग्रहरि व विष्णु अग्रहरि ने किया। संरक्षक छोटे लाल अग्रहरि, अध्यक्ष दयाशंकर अग्रहरि, युवा अध्यक्ष विष्णु अग्रहरि आदि लोग उपस्थित रहें।